जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर, 3 से 4 आतंकियों के होने का शक, सेना के 2 जवान घायल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

राजौरी/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के वनक्षेत्र में तलाश अभियान के दौरान सोमवार देर शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सोमवार तड़के कालाकोटे इलाके में ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की घेराबंदी की.

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान देर शाम उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि तीन से चार आतंकवादी हो सकते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स के दो जवान जख्मी हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी भेजे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर, 3 से 4 आतंकियों के होने का शक, सेना के 2 जवान घायल

इससे पहले दिन में, घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई थी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों मौजूदगी का पता लगाने के लिए गोलीबारी की थी.

Tags: Indian army, Jammu kashmir, Terrorist

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स