हाइलाइट्स
केंद्र सरकार जल जीवन स्कीम के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
जल जीवन स्कीम के कर्यान्वयन के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
नई दिल्लीः मोदी सरकार 2014 से लेकर अब तक के अपने कार्यकाल में घर-घर पीने योग्य पानी पहुंचाने को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं. जिनमें जल जीवन मिशन स्कीम और हर घर जल योजना प्रमुख है. इन दोनों योजनाओं की लागत लाखों करोड़ों रुपये है. सरकार इन दोनों योजना को पूरी प्रतिबद्धता के साथ देशभर में लागू कर चुकी है. जहां वर्षों से लोगों को पानी लेने के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था अब वहां हर घर पानी पाइप के जरिए पहुंच रहा है. लोगों को पानी मुहैया कराने के साथ-साथ जल संरक्षण को भी लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है.
साल 2019 में 15 अगस्त को सभा नागरिकों तक पानी की व्यवस्था घर-घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया. इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 360 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. देश के करीब 50 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है.
Department of Drinking Water and Sanitation के मुताबिक 2019 से अब तक 18.33 फीसदी ग्रामीण परिवारों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. कुल मिलाकर 17.87 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से अबतक सरकार द्वारा 3.27 करोड़ परिवारों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को 2024 तक पानी की व्यवस्था को पाइप के माध्यम से पहुंचाना है.
हर घर जल योजना जल जीवन मिशन का एक भाग है, जिसे भारत में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है. इसका लक्ष्य देश के हर घर को पाइप जल कनेक्शन उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत घरों तक पाइप जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के अलावा ग्रामीण स्कूलों, आंगनवाड़ी और सामुदायिक भवों में पाइप जल कनेक्शन की स्थापना की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 के बाद से लगभग 9 करोड़ घरों तक पानी की पाइप बिछाई गई. अनुमान जताया गया है कि अप्रैल 2024 तक गांवों में केवल 75 फीसदी ग्रामीण घरों की नल जल तक पहुंच होगी.
.
Tags: Modi government, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 09:17 IST