IND vs NED Live Score: भारत के दूसरे वॉर्म-अप मैच पर छाए संकट के बादल, 1 हो चुका रद्द

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के आगाज से पहले दूसरा अभ्यास मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेलना था, लेकिन इस मुकाबले में बारिश विलेन साबित हुई. टॉस के बाद टीम इंडिया बारिश के कारण मैदान में नहीं उतर सकी. अब नीदरलैंड के खिलाफ (IND vs NED) मुकाबले पर भी संकट के बाद छाए हुए हैं. अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में थी. राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, अंतिम मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब वर्ल्ड कप में भी रोहित एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करनी है. दोनों टीमें 8 अक्टूबर को एक दूसरे को टक्कर देंगी. यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.

भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

नीदरलैंड का स्क्वाड- स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स