विदेशों में कौन कर रहा भारत के मोस्‍ट वांटेड अपराधियों की हत्‍या? पाकिस्‍तान में अब आतंकी भी सुरक्षित नहीं! सदमे में हाफिज सईद

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में एक के बाद एक आतंकियों की हत्‍याओं का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को कराची में लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का करीबी मुफ्ती कसार फारूक भी मारा गया. बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने गोलियां से भून कर उनकी हत्‍या कर दी. इस घटना के बाद से भारत में 26/11 आतंकी हमलों का मास्‍टर माइंड हाफिज सईद भी डरा हुआ है. लश्‍कर-ए-तैयबा संगठन के भीतर भी डर का माहौल है. कुछ दिनों पहले यह खबर भी आई थी कि नकाबपोश लोग पाक अधिकृत कश्‍मीर में हाफिज के बेटे को एक गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए.

ताजा मामले में सोमवार को मुफ्ती कसार कराची की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद बाहर आ रहा था. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर आए कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई. पास के मदरसे में पढ़ने वाले बच्‍चों को भागते हुए देखा जा सकता है. इस बीच मुफ्ती कसार भी वहां से भागने लगा. कमर पर गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़े:- हाथ देखकर बुजुर्ग ने की मौत की भविष्‍यवाणी, चॉकलेट खाते ही चली गई, अब पाम-रीडर की तलाश कर रही पुलिस? जानें मामला
पहले भी हो चुकी हैं हत्‍याएं

हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के जिया-उर-रहमान की भी हत्‍या कर दी गई थी. बीती 26 सितंबर से हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद मिसिंग बताया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि कमालुद्दीन को किसी सुरक्षित स्‍थान पर लेकर गया गया है. हालांकि लश्‍कर खेमे में यह माना जा रहा है कि उसकी हत्‍या की साजिश रची गई है.

विदेशों में कौन कर रहा भारत के मोस्‍ट वांटेड अपराधियों की हत्‍या? पाकिस्‍तान में अब आतंकी भी सुरक्षित नहीं! सदमे में हाफिज सईद

ISI दे रही आतंकियों को सुरक्षा!
पाकिस्‍तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाफिज के भाई तलहा सईद की सुरक्षा को भी आईएसआई ने बढ़ा दिया है. भारत ने पिछले साल ही उसे आतंकी घोषित किया था. हालांकि यूएन द्वारा उसे आतंकी घोषित करने की भारत की पहल पर चीन ने अड़ंगा अड़ा दिया था. बताया जाता है कि तलहा लश्‍कर में फाइनेंस का काम संभालता है. पाकिस्‍तान की खुफिसा एजेंसी लश्‍कर के कुछ नेताओं को सुरक्षित स्‍थान पर ले जा रही है.

Tags: Hafiz Saeed, International news, International news in hindi, Isi, Lashkar-e-taiba, Pakistan news, Pakistan News Today

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स