traffictail

महाराष्‍ट्र के एक और अस्‍पताल में मौत का तांडव, 24 घंटे में 18 लोगों की गई जान, मचा हड़कंप

SHARE:

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. सरकारी मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक दो बच्‍चों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान अस्‍पताल के अधीक्षक ने बताया कि कुल  14 लोगों की मौत अस्‍पताल में हुई है. 18 में से चार लोग ऐसे हैं, जिन्‍हें मृत अवस्‍था में ही अस्‍पताल में लाया गया था. इस मामले में अब महाराष्‍ट्र में राजनी‍ति भी तेज हो गई है.

एनसीपी  अध्‍यक्ष शरद पवार ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसपर प्रतिकिया दी. उन्‍होंने इस मौत पर चिंता व्‍यक्‍त की. उन्‍होंने मराठी में एक ट्वीट करते हुए कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में अस्‍पताल में इतनी मौतों की यह खबर नांदेड़ में 12 नवजात सहित 24 मौत की घटना के महज 24 घंटे के भीतर आई है,जो चिंताजनक है.

यह भी पढ़े:- हाथ देखकर बुजुर्ग ने की मौत की भविष्‍यवाणी, चॉकलेट खाते ही चली गई, अब पाम-रीडर की तलाश कर रही पुलिस? जानें मामला

परिजनों का क्‍या है आरोप?
अस्‍पताल का कहना है कि कुल 18 में से दो मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं. इसी तरह दो अन्‍य मौत निमोनिया से हुई. जान गंवाने वालों में से तीन किडनी की समस्‍या से जूझ रहे थे. एक अन्‍य की लीवर फेल होने से मौत हुई. मृतकों के तिमारदार इन मौतों के पीछे लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अस्‍पताल में बुनियादी ढांचे की कमी है, जिसके चलते यह हुआ है.

महाराष्‍ट्र के एक और अस्‍पताल में मौत का तांडव, 24 घंटे में 18 लोगों की गई जान, मचा हड़कंप

मौतों पर क्‍या बोले अस्‍पताल के डीन?
अस्‍पताल के डीन डॉ. संजय राठौड़ ने इसपर कहा, ‘हमारा अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्‍पताल है. यहां प्रतिदिन 14 जिलों के लगभग 2,000 रोगियों को सेवा प्रदान की जाती है. मरीज की हालत कैसी भी हो, उसे भर्ती कर लिया जाता है. यहां पहुंचने वाले ज्यादातर मरीजों को तीसरी स्टेज के लिए रेफर किया जाता है. हमारे लिए हर मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. आंकड़ों की माने तो 2000 मरीजों में से 10 मरीजों की मौत बहुत छोटा प्रतिशत है.’

Tags: Maharashtra News, Maharashtra news today, Sharad pawar

Source link

Gypsy News
Author: Gypsy News

Leave a Comment