करनाल/हिमांशु नारंग : अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के पिता का मंगलवार को निधन हो गया. कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला ने 94 साल की उम्र में करनाल के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसमें कोई शक नहीं है कि अधिकांश लोग उन्हें कल्पना चावला के पिता के रूप में जानते हैं, लेकिन उनका अपना व्यक्तित्व इतना महान था कि उनके प्रति श्रद्धा से सिर अपने आप झुक जाता है.
जीवन सभी जीते हैं लेकिन कुछ ही लोग दुनिया में ऐसे होते हैं जो खुद को हमेशा के लिए अमर कर जाते हैं. पूरी जिंदगी लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने के बाद दुनिया से अलविदा लेते हुए भी बनारसी लाल चावला अपना जीवन लोगों के नाम कर गए हैं. जी हां, कल्पना चावला के पिता का शव कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में डोनेट किया जाएगा. ताकि बच्चे मेडिकल की पढ़ाई में उसे उपयोग कर सके.
पेशे से बिजनेसमैन थे बनारसी लाल चावला
पेशे से बिजनेसमैन बनारसी लाल चावला ने अपना पूरा समय समाज से जुड़े कामों में बिताया . बनारसी लाल चावला अपने लेक्चर में हमेशा कल्पना चावला से जुड़ी बातें बच्चों में सांझा किया करते थे ताकि देश की हर बेटी वो ख्वाब देख सके जो कल्पना चावला ने देखा था. कल्पना चावला के पिता अलग-अलग संस्थानों में बच्चों को लेक्चर देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया करते थे. उनका हमेशा प्रयास रहता था कि वो पर्यावरण को सुरक्षित बनाए जिसके लिए वो खुद भी सामाजिक कार्यों में लगे रहते थे.
.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 23:22 IST