Jaipur: जयपुर बचाओ संघर्ष समिति का बड़ा प्रदर्शन, गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

जयपुर का इकबाल मर्डर केस
जयपुर बचाओ संघर्ष समिति का प्रदर्शन
शहर के भीतरी इलाके में तैनात रहा भारी पुलिस जाब्ता

जयपुर. राजधानी जयपुर के गंगापोल इलाके में पांच दिन पहले हुई युवक इकबाल की हत्या के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में गहलोत सरकार की कथित तुष्टिकरण की नीतियों के विरोध में आज ‘जयपुर बचाओ संघर्ष समिति’ की ओर से बड़ा धरना दिया गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मामले को मॉब लिंचिग का नाम देकर हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं उन्होंने घटना के बाद एकत्र हुई भीड़ द्वारा हिन्दू व्यापारियों की दुकानों में लूटपाट का भी आरोप लगाया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा है. धरनास्थल और शहर के भीतरी हिस्से के सभी संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. जयपुर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से धरना सुबह 10 बजे शहर के हदृयस्थल बड़ी चौपड़ दिया गया. इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से 3 घंटे जयपुर बंद का आह्वान किया गया था. धरने में बड़ी संख्या में लोग उमड़े.

Jaipur: जयपुर बचाओ संघर्ष समिति का बड़ा प्रदर्शन, गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सुबह 10 बजे से दोपहर1 बजे तक बाजार बंद होने की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि सुभाष चौक थाना इलाके के गंगापोल में युवक की हत्या के बाद कुछ युवकों ने दुकानें बंद करवाने की कोशिश थी. आरोप है कि इस दौरान भीड़ में शामिल युवकों ने हिन्दू व्यापारियों की दुकानों में लूटपाट की. उन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज 3 घंटे जयपुर के बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स