नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिक्किम (Sikkim) में आई प्राकृतिक आपदा के कारण कुछ हिस्सों में आई बाढ़ के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की है. उन्होंने इस स्थिति में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है. दरअसल नॉर्थ सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.
मंगलवार रात 1 बजे के करीब आए फ्लैश फ्लड में बहे सेना के 23 जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. चुंगथांग बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर पानी का स्तर 15-20 फीट तक बढ़ गया था. इससे सिंगताम के पास बारदांग में सेना के खड़े वाहन प्रभावित हुए हैं. सेना की करीब 41 गाड़ियां भी कीचड़ में डूब गईं हैं. सेना को बचाव कार्य में चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बताया कि सिक्किम को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया है. (फोटो- X )
पीएम मोदी ने की प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए भी प्रार्थना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर एक संदेश में कहा कि ‘सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. चुनौती से निपटने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मैं सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.’
दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात, तीस्ता नदी ने रौद्र रूप किया धारण
दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं. तीस्ता नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. पानी के तेज बहाव में कॅलिम्पांग नेशनल हाइवे का हिस्सा बह गया, जिस कारण सिक्किम से बंगाल का संपर्क टूट गया है. चूंगथाम में बादल फटने से ल्होनक झील के कैचमेंट एरिया में उफान आ गया और बड़ी मात्रा में पानी लाचुंग नदी में घुसा. लाचुंग नदी का जलस्तर बढ़ा और उसका पानी तीस्ता नदी में पहुंचा, जिसके चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई.
.
Tags: Natural calamity, Pm narendra modi, Sikkim, Sikkim News, Social media
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 17:40 IST