दिल्ली शराब घोटाला: संजय सिंह की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, गिरफ्तारी की वजह बता ED करेगी रिमांड की मांग

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को लंबी पूछताछ के बाद बुधवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी ने संजय सिंह से करीब 10.30 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह को आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी अदालत को यह बताएगी कि पूछताछ के दौरान संजय सिंह ने सहयोग नहीं किया. यही वजह है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि ED संजय सिंह की रिमांड की मांग करेगी.

सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के पास एक लंबी सवालों की फेहरिस्त है, जिनके जवाब संजय सिंह से लिए जाने हैं. उन्हीं सवालों का हवाला देकर ईडी संजय सिंह की रिमांड की मांग करेगी. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में संजय सिंह गिरफ्तार होने वाले दूसरे बड़े नेता हैं. इससे पहले इसी मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं, जो अभी जेल में बंद हैं.

पहले सत्येंद्र जैन, फिर मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह…16 माह में केंद्रीय एजेंसी के चंगुल में फंस गए AAP के 3 दिग्गज नेता

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज सुबह नॉर्थ एवेन्यू स्थित संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा और तलाशी ली. दिनभर की पूछताछ के बाद संजय सिंह को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले संजय सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश को मीडिया को जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और झुकेंगे नहीं. आबकारी नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी के साथ ही सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया है.

Sanjay Singh News: कौन है वह शख्स, जिसकी गवाही ने करवा दी संजय सिंह की गिरफ्तारी, ED की चार्जशीट में क्या-क्या है?

इस घटनाक्रम को लेकर आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा का एक हताशा भरा कदम बताया क्योंकि उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में हार दिख रही है. वहीं, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का ‘सरगना’ होने का आरोप लगाया और कहा कि ‘हथकड़ी’ दूर नहीं है.

दिल्ली शराब घोटाला: संजय सिंह की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, गिरफ्तारी की वजह बता ED करेगी रिमांड की मांग

बता दें कि ईडी की यह छापेमारी और उसके बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी ऐसे समय की गई है, जब दिल्ली की एक अदालत ने एक दिन पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और दिल्ली के व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी. ईडी ने अरोड़ा को जुलाई में तब गिरफ्तार किया था, जब उन्हें सीबीआई की जांच से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही सरकारी गवाह घोषित कर दिया गया था. अरोड़ा को ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान कथित तौर पर गोलमोल जवाब देने और जांच में सहयोग नहीं करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. व्यवसायी कथित तौर पर सिसोदिया का करीबी सहयोगी था. (इनपुट भाषा से भी)

Tags: AAP leader Sanjay Singh, Delhi liquor scam, Sanjay singh

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स