कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में परशुराम कॉलेज थानेसर में विद्यार्थियों के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक विद्यार्थी पहले गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में भगवान परशुराम कॉलेज का यह मामला है. युवक सीएसओ ग्रुप की बीएसओ ग्रुप के साथ रंजिश चल रही थी. कॉलेज के प्रिंसिपल शीशपाल शर्मा ने बताया कि जिस छात्र शिवम की मौत हुई है, वह जींद के ककरौली गांव का रहने वाला है. शिवम शिवम चंद्रशेखर आजाद ग्रुप का अध्यक्ष था.
पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि परशुराम कॉलेज में विद्यार्थियों के दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. इसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे और एक गंभीर घायल विद्यार्थी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. मृतक छात्र भगवान परशुराम कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है.बता दें कि इलाज के लिए घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है चाकू लगने से युवक की मौत हुई है.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 13:46 IST