ICC World Cup: शहनाई की धुन और कमरों में ऑक्सीजन वाले पौधें, नवाबी अंदाज में क्रिकेटरों का लखनऊ करेगा स्वागत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को कड़ी टक्कर होने वाली है. इस मैच के लिए भारत की टीम जहां 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंच जाएगी और हयात होटल में ठहरेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी और यहां के द सेंट्रम होटल में रुकेगी. इसको लेकर होटल में तैयारी कर ली गई हैं.

होटल के जनरल मैनेजर भगवती पंत ने बताया कि इंग्लैंड की टीम जैसे ही होटल पहुंचेगी शहनाई से उनका स्वागत होगा और ऊपर से फूल बरसाए जाएंगे. सभी खिलाड़ियों को चिकनकारी की शॉल दी जाएगी ताकि जब खिलाड़ी यहां से जाएं तो लखनऊ की तहजीब और यहां के कल्चर को भूल ना पाएं. उन्होंने यह भी बताया कि इस होटल में सब कुछ भारत का ही बना हुआ है, कोई भी चीज भारत के बाहर की नहीं है. लाखौरी ईटों का इस्तेमाल किया गया है. खिलाड़ियों के लिए हरियाली की पूरी व्यवस्था है. हर एक कमरे में बालकनी है, जिससे खिलाड़ियों को यहां पर एक अच्छा माहौल देने की कोशिश की जा रही है.

हर कमरे में ऑक्सीजन पौधा
एग्जीक्यूटिव हाउस कीपिंग सुधांशु उपाध्याय ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए सभी कमरे बुक हो चुके हैं. हर एक कमरे में ऑक्सीजन देने वाला पौधा रखा जाएगा. इसके अलावा प्लास्टिक फ्री माहौल खिलाड़ियों को दिया जाएगा. कुछ खास पौधों को भी बाहर से मंगाया जा रहा है.

40 लोग मिलकर तैयार कर रहे खाना
होटल के शेफ रवि शंकर ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से सभी खिलाड़ियों का डाइट चार्ट दे दिया गया है. ब्रेकफास्ट में ज्यादा से ज्यादा फल होंगे और जूस के साथ ही ड्राई फ्रूट्स रखे जाएंगे. 30 से 40 लोगों की टीम है जो खिलाड़ियों के रहने तक उनके ब्रेकफास्ट लंच और डिनर की पूरी व्यवस्था करेगी. उनके पानी से लेकर खाने में मांसाहारी और शाकाहारी डिश की पूरी तैयारी की गई है. खिलाड़ियों को जिस चीज से एलर्जी है वो भी हमें बता दिया गया है.

फिटनेस का भी रखा जाएगा ध्यान
होटल के ट्रेनर प्रदीप कुमार ने बताया कि जिम में सभी लेटेस्ट मशीन खिलाड़ियों के लिए रखी गई हैं. साइकलिंग से लेकर ट्रेडमिल तक और पुल डाउन से लेकर सभी मशीन यहां पर खिलाड़ियों को कसरत करने में काम आएंगी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के कसरत के वक्त वह खुद भी मौजूद रहेंगे.

डिश का नाम क्रिकेट पर होगा
होटल के फूड एंड बेवरेज रोहित ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए सबसे जरूरी उनका खाना और फिटनेस है. उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा खिलाड़ियों के रहने तक इस पूरे इवेंट को रोचक बनाने के लिए उनकी सभी डिश का नाम क्रिकेट के नाम पर रखा जाएगा. साथ में ही उनकी सिक्योरिटी से लेकर उनकी हर एक जरूरत का ध्यान रखा जाएगा.

होटल में इतना कुछ है खास
दा सेंट्रम होटल सुशांत गोल्फ सिटी के पॉकेट सात के सेक्टर सी में बना हुआ है. इस होटल में लग्जरी कमरे हैं. बालकनी है. यहां का लॉन काफी बड़ा है. खिलाड़ियों के लिए यहां पर स्पा से लेकर उनके लिए पार्लर और मसाज तक के इंतजाम किए गए हैं. स्विमिंग पूल है जोकि होटल के ठीक बाहर बेहद हरियाली के पास बना हुआ है, जिसका नजारा बेहद खूबसूरत है. यहां का रेस्टोरेंट और बार में भी लखनऊ और अवध की झलक मिलती है.

Tags: Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स