नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशभर में अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा निकालेगी. इसके लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में एक बड़ी बैठक की. 2024 के लोक सभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह महत्वपूर्ण है. यह यात्रा सभी लोक सभा और विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी. News18 को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का मानना है कि 2014 के पहले की सरकारों ने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया. उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रहीं.
भाजपा नेताओं का मानना है कि विपक्षी पार्टियों ने अल्पसंख्यकों के मन में बीजेपी के प्रति भ्रांतियां फैला रखी हैं और उन्हें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपनी योजनाओं को लागू करने में कभी भेदभाव नहीं किया और सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम किया. अल्पसंख्यकों के मन में बीजेपी के प्रति इसी पूर्वाग्रहों को सुधारने के लिए पार्टी आने वाले दिनों में अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा निकलेगी.
केंद्र सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने न्यूज़ 18 को बताया कि मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जनधन अकाउंट योजना, शौचालय योजना, आवास योजना, कोरोना के समय आर्थिक और अन्न की मदद योजना, टीकाकरण योजना आदि को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. इसके साथ ही साथ जम्मू कश्मीर में 370 और 35A खत्म किए जाने के बाद प्रदेश की जनता का विकास हो रहा है जबकि इससे पहले वहां पर एक दो परिवार का ही विकास हो रहा था.

अल्पसंख्यकों के मन में जो संदेश फैलाया गया उसे दूर करेगी पार्टी
ऐसे में विपक्षी पार्टियों द्वारा अल्पसंख्यकों के मन में जो संदेश फैलाया गया है इसको दूर करने का पार्टी प्रयास करेगी और इसके लिए अभियान चलाएगी. इसके साथ ही साथ है पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी की बैठक में मोदी मित्र 9 साल को लेकर मोर्चा के अभियान सेवा पखवाड़ा आदि को लेकर के समीक्षा भी की गई. सैयद यासिर जिलानी का कहना है कि 2024 में मोदी सरकार को एक बार फिर से बनाने को लेकर के मोर्चा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसको लेकर पूरी तरह से लगी हुई है.
.
Tags: BJP, Central government, Delhi News Alert
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 20:03 IST