नई दिल्ली: देश और दुनिया में इस वक्त एप्पल की हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज की फोन की जबरदस्त डिमांड है. भले ही इस सीरीज के आईफोन की कीमत लाखों में है, मगर इसके चाहने वालों की भी कमी नहीं है. यही वजह है कि दिल्ली से लेकर मुंबई तक, इस फोन को खरीदने वालों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं और ग्राहक फोन खरीदने के लिए घंटों इंतजार करते दिखे. देश में iPhone 15 के टॉप मॉडल की कीमत करीब दो लाख रुपए है. ऐसे में एक शख्स ने 2 लाख रुपए की कीमत वाले iPhone 15 खरीदने के बदले कुछ और ही खरीदने का प्लान बनाया है, जो एक तरह से स्मार्ट आइडिया भी है, क्योंकि इससे जिंदगी और भी आरामदायक हो सकती है.
दरअसल, ‘रहमानीज्म’ नामक इंस्टा यूजर ने बताया है कि वह एक आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में घर में यूज होने वाले क्या-क्या लग्जरियस सामान खरीद सकता है. उसने बकायदा पैसों के साथ उन सामानों की लिस्ट गिनाई है, जिसे वह एक आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में खरीदने की सोच रहा है. तो चलिए जानते हैं इस यूजर ने 2 लाख वाले iPhone 15 के बदले क्या-क्या खरीदने का प्लान बनाया है.
यूजर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि वह सबसे पहले करीब 42 हजार रुपए खर्च करके एक एसी खरीदेगा. इसके बाद उसने पूरी लिस्ट बताई है और कैलकुलेट करके बताया है कि इतने सामान खरीदने के बाद भी उसके पास करीब 6 हजार रुपए बच जाएंगे. तो चलिए जानते हैं 2 लाख के आईफोन के बदले घर के कौन-कौन से सामान खरीदे जा सकते हैं.
- 35900 रुपए में सैमसंग का डबर डोर वाला फ्रीज
- 38290 रुपए में वॉशिंग मशीन बॉश कंपनी की
- 32000 रुपए में 50 इंच की टीवी
- 14700 रुपए में माइक्रोवेब
- 3300 रुपए में इंडक्शन
- 2399 रुपए में टोस्टर
- 3699 रुपए में मिक्स्चर
- 17990 रुपए में केंट आरओ
- 1799 रुपए में स्मार्ट वॉच
वीडियो में यूजर ने बताया है कि इसके बाद भी उसके पास 6024 रुपए बच जाएंगे. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लोग इस पर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे बुद्धिमानी वाला कदम बता रहा है तो कोई निगेटिव कमेंट कर रहा है. फिलहाल, इस इंस्टा पोस्ट पर अब तक 1,444,360 लाइक्स आ चुके हैं.
.
Tags: Apple Latest Phone, Iphone, New Iphone
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 21:30 IST