आतंकवाद पर क्रूरता से करें प्रहार…गृह मंत्री अमित शाह का एंटी टेरर कांफ्रेंस में एजेंसियों को संदेश, जानें क्‍या-कुछ कहा?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद निरोधक एजेंसियों को ऐसा कठोर रुख अपनाना होगा कि देश में नए आतंकवादी संगठन नही पनप सके. आतंकवाद निरोधक सम्मेलन (Anti-terror Conference 2023) को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि न केवल आतंकवाद, बल्कि आतंकवादियों के पूरे इको-सिस्‍टम को नष्ट करना होगा. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लिए गए सख्त फैसलों से क्रिप्टोकरेंसी, हवाला, आतंकी वित्तपोषण, संगठित अपराध गिरोह और नार्को-टेरर लिंक से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

गृह मंत्री ने कहा, ‘सरकार के कड़े फैसलों से जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों और पूर्वोत्तर में हिंसा कम करने में बड़ी सफलता मिली है. पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार ने कई बड़े डेटाबेस तैयार किए हैं, केंद्र और राज्य की सभी एजेंसियों को उनका बहुआयामी उपयोग करना चाहिए, तभी हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे. हमें जांच, अभियोजन, रोकथाम और कार्रवाई के लिए इस डेटाबेस का उपयोग करना है’

यह भी पढ़ें:- शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस चुप क्‍यों? जानें कौन सी सियासी मजबूरी आ रही आड़े?

एनआईए तैयार करे सिस्‍टम
उन्‍होंने कहा, ‘“एनआईए आतंकवाद विरोधी संरचना का गठन करें. आतंकवाद विरोधी एजेंसियों की जांच की संरचना और एसओपी और हेयारकी सभी राज्यों में समान होनी चाहिए. ताकि केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो सके. हमें एक साझा प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने की दिशा में काम करना होगा ताकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की पद्धति में एकरूपता लाई जा सके.”

आतंकवाद पर क्रूरता से करें प्रहार…गृह मंत्री अमित शाह का एंटी टेरर कांफ्रेंस में एजेंसियों को संदेश, जानें क्‍या-कुछ कहा?

आतंकवाद के इको-सिस्‍टम को करना होगा समाप्‍त
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, ‘‘आतंकवाद निरोधक सभी एजेंसियों को ऐसा कठोर रुख अपनाना होगा कि नए आतंकवादी संगठन न पनप सके.’’ शाह ने कहा कि हमें न केवल आतंकवाद से लड़ने की, बल्कि इसके पूरे इको-सिस्‍टम को समाप्त करने की जरूरत है, और इसके लिए ‘‘हमें संपूर्ण सरकार और टीम इंडिया की भावना के साथ काम करना चाहिए.’’

Tags: Amit shah, NIA, Pm narendra modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स