Jammu and Kashmir 5 Army Jawans Injured in Firing Inside Camp in Rajouri Sources Rule Out Terror Attack

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजौरी में एक सैन्य शिविर में फायरिंग में पांच सैन्यकर्मी घायल.
ये घटना राजौरा जिले के थानामंडी के पास नीली चौकी पर हुई.
सेना ने एहतियात के तौर पर नजदीक के एक गांव को खाली करा लिया.

राजौरी. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक सैन्य शिविर (Army Camp) के भीतर एक अधिकारी के कथित तौर पर गोलीबारी ( Firing) करने और ग्रेनेड विस्फोट करने से तीन अधिकारियों सहित कम से कम पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक मेजर रैंक के एक अधिकारी ने गोलीबारी अभ्यास सत्र के दौरान बिना किसी उकसावे के अपने सहयोगियों पर गोलियां चला दीं और फिर यूनिट के शस्त्रागार में छिप गया. जब उसे आत्मसमर्पण के लिए समझाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी इमारत के पास गए तो उसने उन पर हथगोले फेंके. सूत्रों के मुताबिक अधिकारी पर लगभग आठ घंटे के बाद शस्त्रागार के अंदर काबू पाया गया. घटना जिले के थानामंडी के पास नीली चौकी पर हुई.

सूत्रों ने बताया कि सेना ने एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के एक गांव को खाली करा लिया. हालांकि, सेना ने दावा किया कि राजौरी में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया. सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘पांच अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया. अधिकारी को वहां से निकाला गया और प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर है. घटना की आगे की जांच जारी है.’

सूत्रों ने बताया कि शिविर में पिछले कई दिनों से गोलीबारी का अभ्यास चल रहा था और आरोपी अधिकारी ने गुरुवार को बिना किसी उकसावे के अपने सहयोगियों और अधीनस्थों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सूत्रों ने बताया कि बाद में उसने शिविर के शस्त्रागार के अंदर शरण ले ली और जब कमांडिंग ऑफिसर, अपने डिप्टी और मेडिकल ऑफिसर के साथ उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने के प्रयास में इमारत के पास पहुंचे, तो उसने ग्रेनेड फेंके. उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा फेंका गया ग्रेनेड उनके पास फट जाने से तीनों अधिकारी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यूनिट के सेकेंड-इन-कमांड की हालत ‘गंभीर’ बताई गई है.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने की फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 7 घायल

राजौरी में सैन्य शिविर के भीतर फायरिंग, 3 अफसरों सहित पांच सेना कर्मी घायल

सूत्रों ने बताया कि रात करीब 11 बजे पकड़े गए आरोपी की अंधाधुंध गोलीबारी में दो अन्य सैनिक भी घायल हो गए. इस घटना पर जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक संदेश में कहा कि ‘मुझे जनरल एरिया राजौरी में सेना शिविर पर कुछ गोलीबारी होने के बारे में फोन आया है. मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोई आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) नहीं हुआ है. यह शिविर की एक दुर्भाग्यपूर्ण आंतरिक घटना है.’

Tags: Indian army, Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, Jammu kashmir news in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स