13 लाख से अधिक की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो यहां से करें MBA की पढ़ाई, 100% होता है प्लेसमेंट!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

College Placement: अक्सर देखा गया है कि लोग अच्छी सैलरी की चाहत में MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके साथ ही यह करियर के लिहाज से अच्छा विकल्प भी माना जाता है. जो भी युवा ग्रेजुएशन के बाद MBA करने के बारे में सोचते हैं, तो उनकी ख्वाहिश होती है कि IIM कॉलेज में एडमिशन मिल सकें. लेकिन इसके लिए युवाओं को CAT की परीक्षा पास करनी होगी. बिना CAT की परीक्षा को पास किए IIM में एडमिशन मिलना मुश्किल है. अगर यहां एडमिशन नहीं भी मिल पाता है, जो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां से MBA करने पर अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिलती है. इसके अलावा यहां पढ़ने वाले सभी युवाओं का भी प्लेसमेंट होता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

ओल्ड इज गोल्ड है यह कॉलेज
सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (JIM) दक्षिण भारत में स्थित एक जेसुइट बिजनेस स्कूल है, जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित है और भारतीदासन विश्वविद्यालय, त्रिची, तमिलनाडु से एफिलिएटेड है. यह दोहरी विशेषज्ञता के साथ दो साल का रेगुलर MBA कोर्स ऑफर करता है. ऑफर किए जाने वाले कोर्स में फाइनेंस,ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग, आईटी और एनालिटिक्स और स्पेशल चैन मैनेजमेंट शामिल हैं. यह संस्थान सेंट जोसेफ कॉलेज का एक अभिन्न अंग है, जिसे 1844 में सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा स्थापित किया गया था, जिसे आमतौर पर जेसुइट्स के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना से भी पहले हुई है. शिक्षा में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन और योगदान के साथ, कॉलेज को एक विशेष विरासत का दर्जा दिया गया है और वर्ष 2023 की NIRF इंडिया रैंकिंग में 25वीं रैंक हासिल की है.

बढ़िया होता है प्लेसमेंट
सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (JIM) त्रिची में प्लेसमेंट स्कूल के प्रदर्शन के संकेतक के रूप में कार्य करता है. पिछले साल 2021-2023 बैच के लिए 40 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, जिसमें औसतन 5.85 लाख का वेतन पैकेज दिया गया था जबकि हायर पैकेज सालाना 13.80 लाख रुपये था. भर्ती करने के लिए आनेवाली इकाइयों में सप्लाई चैन, BFSI, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम, आईटी एंड एनालिटिक्स, मीडिया और रिटेल सहित विभिन्न इंडस्ट्री के प्रतिनिधित्व शामिल थे.

प्लेसमेंट के लिए आती हैं टॉप कंपनियां
सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (JIM) त्रिची में प्लेसमेंट के लिए हर साल टॉप कंपनियां कॉलेज कैंपस आती हैं. इन टॉप कंपनियों में फेडरल बैंक, HDFC, HFFC, HDB, एक्सिस, सीयूबी, आईसीआईसीआई, आईटीसी, केलॉग्स, नेस्ले, निप्पॉन, जीआईसी, टीसीएस, एक्यूरस, स्किल लिंक, इंडसइंड, एमटीआर, रैमको शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…
सीटीईटी दिसंबर के लिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म, क्या है एग्जाम पैटर्न? पढ़ें यहां पूरी डिटेल
गांव से स्कूलिंग करके MBA की पढ़ाई, फिर बैंक में की नौकरी, तीसरे प्रयास में बनीं IAS ऑफिसर

Tags: Admission, College education, IIM

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स