‘दुनिया के हर देश में गुजराती’, जयशंकर बोले- शायद इसलिए ही तो नहीं मुझे विदेश मंत्री बनाया!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

जयशंकर ने गुजरात के लोगों की उद्यमिता की तारीफ की.
जयशंकर ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां कोई गुजराती न हों.
जयशंकर ने कहा कि गुजरात में आर्थिक घटनाओं का बहुत विशेष महत्व है.

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुजरात और उसके लोगों के बड़े आर्थिक योगदान की सराहना करने के साथ ही उनकी उद्यमिता, जोखिम लेने की क्षमता और पूरी दुनिया में मौके तलाशने की इच्छा पर रोशनी डाली है. एस जयशंकर ने 10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन समारोह में कहा कि गुजरात लंबे समय से इस देश का आर्थिक मामलों में लीडर रहा है. वहां के लोग उद्यमिता, जोखिम लेने की क्षमता, या दुनिया भर में अवसर तलाशने की इच्छा के लिए मशहूर हैं. गुजराती समुदाय की पूरी दुनिया में मौजूदगी के बारे में जयशंकर ने कहा कि ‘दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां कोई गुजराती न हो, और कभी-कभी मुझे संदेह होता है कि यही कारण है कि उन्होंने विदेश मामलों के मंत्री को उस राज्य से संसद में भेजने का विकल्प चुना.’

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत के आर्थिक जगत में गुजरात के महत्व को सामने रखते हुए कहा कि गुजरात सबसे आगे और लीडर रहा है, इसलिए गुजरात में आर्थिक घटनाओं का बहुत विशेष महत्व है. इसलिए वहां आने वाला कोई भी व्यक्ति न केवल भारत के प्रदर्शन को बल्कि भारत की भविष्य की संभावनाओं को भी देख रहा है. गुजरात से जुड़ी प्रमुख आर्थिक पहलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के भारत में अंतिम बिंदु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक महत्वपूर्ण फोकस रहा था.

जयशंकर ने आगे कहा कि यह पुराना है. अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा को अब और अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है. यहां भी भारत के लिए टेक-ऑफ बिंदु भारत का पश्चिमी तट है, विशेष रूप से गुजरात का तट है. गौरतलब है कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा समझौता पर इस बार नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने हस्ताक्षर किए. इसमें दो अलग-अलग गलियारे शामिल होंगे. भारत को पश्चिम एशिया/मध्य पूर्व से जोड़ने वाला गलियारा और पश्चिम एशिया/मध्य पूर्व को यूरोप से जोड़ने वाला उत्तरी गलियारा.

Video: स्वीडन में भारत की तारीफ सुनकर खुश हुए एस जयशंकर, कहा- ‘आपके मुंह में घी शक्‍कर’

'दुनिया के हर देश में गुजराती', जयशंकर बोले- शायद इसलिए ही तो नहीं मुझे विदेश मंत्री बनाया!

विदेश मंत्री जयशंकर ने हाइब्रिड ऊर्जा पार्क और फूड पार्क की बात करते हुए 12U2 पहल पर भी रोशनी डाली. जिसकी योजना गुजरात ने बनाई है. उन्होंने भारत के ऊर्जा और खाद्य उत्पादन लक्ष्यों में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि हम गुजरात में इनके बारे में विकास की तलाश कर रहे हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) नए भारत के नजरिये को आकार देने में ‘पसंदीदा निवेश गंतव्य’ से ‘भविष्य का प्रवेश द्वार’ बनने की गुजरात की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

Tags: EAM S Jaishankar, Gujarat, Gujarat news, S Jaishankar

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स