राजस्थान: धौलपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 4 साल की मासूम को नाैंच डाला, रोजाना औसतन आ रहे 60 केस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

4 साल की मासूम पर आवारा कुत्ते ने किया हमला
आंगन में खेलते समय मासूम बच्ची को किया लहुलुहान
पिछले 1 महीने में 1 हजार 121 लोगों पर आवारा कुत्तों ने किया हमला

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के देवदास का पुरा गांव में बीते शुक्रवार को आवारा कुत्ते ने एक 4 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल बच्ची को उसके परिजन उपचार के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन बच्ची के मुंह और गले के पास गहरा घाव होने की वजह से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. अस्पताल में प्रतिदिन करीब 60 मरीज आ रहे हैं. सितम्बर माह से अब तक 1 हजार 121 मरीज जिला अस्पताल में आ चुके हैं. हाल ही में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था. वहीं शुक्रवार को एक 4 साल की मासूम को अपना शिकार बनाया है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सितम्बर माह से अब तक 1 हजार 121 एंटी रैबीज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब सरकार द्वारा आवारा कुत्तों के झुण्ड की नसबंदी पर भी जोर दिया जा रहा है.

आंगन में खेलते वक्त किया हमला
मासूम के पिता ने बताया कि जब कुत्ते ने बच्ची पर हमला किया उस समय वह आंगन में खेल रही थी और उसकी मां खाना बना रही थी. कुत्ते ने अचानक से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां डंडा लेकर उसे बचाने के लिए दौड़ी और बच्ची को कुत्ते के चंगुल से आजाद कराया. उसके मुंह, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आने के कारण उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है.

अगस्त में 10 साल की स्कूली छात्रा पर किया था हमला
धौलपुर में आवारा कुत्तों द्वारा जानलेवा हमले की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 28 अगस्त को कंचनपुरा थाना क्षेत्र के बिलौनी गांव में 10 साल की मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया था. जानकारी के मुताबिक बच्ची स्कूल के लंच ब्रेक के दौरान अपने घर पर खाना खाने जा रही थी. तभी अचानक से एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद बच्ची के परिजन आनन- फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे.

Tags: Attack of stray dogs, Dholpur news, Dog attack, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स