हाजीपुर. कहते हैं ‘लालच बुरी बला है’…ऐसे ही लालच के चक्कर मे महिला ठग गिरोह ने आधा दर्जन महिलाओं से लाखों रुपये के आभूषण उड़ा लिए. मामला वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां दो शातिर महिलाओं ने इस कारनामे को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में ठग महिलाएं लालच देकर 12 से अधिक सामान्य महिलाओं से नगदी, मोबाइल फोन के साथ लाखों रुपये के आभूषण लेकर चंपत हो गईं.
बता दें कि, पूरी घटना महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण पंचायत की है जहां एक दो नहीं, बल्कि 12 से अधिक महिलाएं ठगी का शिकार हुईं. घटना को लेकर बताया गया कि लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 एवं 4 में दो महिला पंहुची और घर की भोली भाली महिलाओं को लालच देते हुए पुराने बर्तन और कुछ आभूषण लिए.
बताया गया कि पहले दिन शातिर महिलाओं ने पुराने बर्तन के साथ नए बर्तन और आभूषण वापस देकर महिलाओं का विश्वास जीता. उसके बाद दूसरे दिन पंहुचीं दोनों शातिर महिला ने सुनीता देवी, महली देवी, लालमुनि देवी, अंशु कुमारी, शीला देवी सहित दर्जनों महिलाओं से कान का झुमका, बाली, पायल, बिछिया, टीका समेत कई अन्य कीमती सोने चांदी के जेवरात, नगद राशि एवं कई मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गई.
वहीं घटना के बाद महिलाओं ने महनार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. महनार थाना की पुलिस ने महिलाओं के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस के हाथ एक महिला ठग की तस्वीर लगी है जिसे पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुप्स में सर्कुलेट कर दिया है, ताकि महिला की पहचान हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके.
.
Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, Hajipur news, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 18:06 IST