राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में आई एजेंसियां, 125 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
स्टेट एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता
125 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री की जब्त

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले स्टेट एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 1 महीने में राजस्थान पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने राज्य के अलग- अलग इलाकों में छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में कैश, शराब और ड्रग्स बरामद किया है. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार जब्त किए गए सामान की कीमत 125 करोड़ रुपये है. डेटा के मुताबिक 30 फीसदी सामान पिछले 1 हफ्ते के दौरान बरामद किया गया है.

पिछले दिनों जयपुर प्रवास के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने सीएस और डीजीपी से मुलाकात कर प्रदेश में चुनाव के दौरान सख्त एक्शन को लेकर चर्चा की थी. मीटिंग के बाद स्टेट एजेंसियों के द्वारा पिछले 1 महीने में की गई कार्रवाईयों का आंकड़ा चुनाव आयोग को भेजा गया था. एजेंसियों ने निर्वाचन विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने में अलग-अलग एजेंसियों ने 125 करोड़ रुपये कीमत के ड्रग्स, शराब, सोना व नकदी जब्त किया है.  इनमें से करीब 36 करोड़ की कार्रवाई पिछले एक सप्ताह में ही की गई है.

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा आयोग
चुनाव आयुक्त के मुताबिक निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है. अभी तक 9.72 करोड़ रुपए का कैश, 64 करोड़ रुपए की मादक सामग्री और 14.93 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है. सीज किये गए सामान में सोना चांदी की कीमत 23.61करोड़ है. आयोग के अनुसार विधानसभा चुनावों में करीब 251 बॉर्डर पुलिस चेकपोस्ट, 42 एक्साइज बॉर्डर चेकपोस्ट, 64 फॉरेस्ट चेकपोस्ट स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा आरबीआई से अवैध कैश ट्रांसफर पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जयपुर दौरे के वक्त चुनावों को प्रभावित करने के मामलों में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके चलते राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक आचार संहिता लागू होने से पहले ही राज्य की एजेंसियों द्वारा लगातार लिए जा रहे एक्शन प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव का एक संकेत है.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Assembly election, Election Commission of India, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स