तिरुवनंतपुरम. केरल में एक शख्स बेहद जहरीले कोबरा (काला नाग) के काटने से बाल-बाल बच गया. दरअसल उसकी बाइक के हेलमेट के अंदर एक छोटा सा सांप दिखाई दिया. त्रिशूर के रहने वाला सोजन ने अपने ऑफिस में पार्क किए गए स्कूटर के पास प्लेटफॉर्म पर अपना हेलमेट रखा था. बाद में शाम को जब वह उसी बाइक से घर लौटने की तैयारी कर रहा था, तभी उसने देखा कि उसके हेलमेट में कुछ घुस हुआ है, जिससे उसकी सांसें ही अटक गईं.
सोजन अपने इस डरावने अनुभव को साझा करते हुए बताते हैं, ‘यह सांप जैसा लग रहा था.’ इसके बाद उसने तुरंत वन विभाग को हेलमेट में सांप दिखने की खबर, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए लिजो नामक एक स्वयंसेवक वहां पहुंचे.
This is the baby Indian cobra also known as the spectacled cobra. This was found inside a helmet. This is very much possible in rural coastal areas especially during rains. The video is from #kerala & is in Malayalam. pic.twitter.com/5awGZroybX
— Naresh Nambisan | നരേഷ് ♂️ (@nareshbahrain) July 23, 2023
लिजो ने पहले तो हेलमेट का बारीकी से निरीक्षण किया तो उन्हें अंदर छोटा सा कोबरा दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि जब सांप पकड़ने वाला हेलमेट को जमीन पर रखकर सावधानी से तलाश कर रहा था, तो वह सांप कही दिख नहीं रहा था. इसके बाद जब हेलमेट की अंदरूनी परत की जांच की गई तो वहां छोटा कोबरा छुपा दिखा.
सर्प विशेषज्ञ लिजो के मुताबिक, यह सांप केवल लगभग 2 महीने का था. लिजो ने इसके साथ ही बताया कि इस छोटे कोबरा के काटने से भी जान पर बड़ा खतरा हो सकता है. लिजो ने कहा, ‘छोटे कोबरा का काटना बड़े कोबरा के काटने से ज्यादा खतरनाक होता है.’
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 08:59 IST