Israel-Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भीषण संघर्ष जारी है. हमास आतंकवादी समूह (Hamas Terrorist Group) के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. भीषण जंग के बीच भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने एक बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने 14 अक्टूबर तक इजराइली शहर तेल अवीव से आने-जाने वाली फ्लाइटों को रद्द कर दिया है.
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 14 अक्टूबर, 2023 तक निलंबित रहेंगी.” कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि वे इस दौरान किसी भी उड़ान में कन्फर्म रिजर्वेशन वाले लोगों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे.
बता दें कि नई दिल्ली से हर हफ्ते 5 बार तेल अवीव के लिए उड़ान भरी जाती है. दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन तेल अवीव के लिए उड़ान भरी जाती है.
.
Tags: Air india, Air India Flights
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 16:13 IST