MBA College Placement: अक्सर देखा गया है कि अच्छी सैलरी पैकेज (Salary Package) की चाहत में ग्रेजुएशन के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके लिए अधिकांश लोग IIM से पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखते हैं. अगर IIM में एडमिशन न भी मिले तो चिंता करने की बात नहीं है. यहां हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां 85 लाख से अधिक की सैलरी वाली नौकरी (Job) मिलती है.