04
रेगिस्तान में वनस्पति बहुत ही कम मिलती हैं, जो भी होती हैं वो कंटीली होती हैं. पोषण लायक वनस्पति नहीं होने के कारण रेगिस्तान में दूर-दूर तक जीव नहीं मिलते हैं, लेकिन सेवण घास सामान्य घास की तरह हरी पौष्टिक होती हैं. यह दस साल तक भंडारण करके रखने के बावजूद भी खराब नही होती हैं और इसके पोषक तत्वों में कमी नही आती हैं. इसलिए वनस्पति शास्त्री इसे किंग ऑफ डेजर्ट नाम से पुकारते हैं. बाड़मेर जिले में सेड़वा, धनाउ, चौहटन, धोरीमन्ना, गडरारोड के सुदूर गांवों में बहुतायत से सेवण घास का उत्पादन हो रहा है.