राहुल गांधी ने जाति जनगणना को बताया देश का ‘एक्स रे’, कहा- देश के आदिवासी-दलित और ओबीसी घायल हैं

Picture of Gypsy News

Gypsy News

ब्यौहारी (मध्य प्रदेश). कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति जनगणना को देश का ‘एक्स-रे’ करार दिया, जोकि ओबीसी, दलितों और आदिवासियों की स्थिति पर प्रकाश डालेगा और कहा कि ‘चाहे कुछ भी हो’ उनकी पार्टी केंद्र को इस कवायद को संपन्न कराने के लिए मजबूर करेगी.

राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में ओबीसी, दलित और आदिवासियों की स्थिति का सच जानने के लिए हम केंद्र सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे. राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकारों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू का दी है.’

वह राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “जाति जनगणना देश का ‘एक्स-रे’ है. देश के आदिवासी, दलित, ओबीसी घायल हैं. आइए जांच करें… इससे तस्वीर साफ हो जाएगी.”

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा लिखी गई एक किताब का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा कि किताब में उल्लेख किया गया है कि गुजरात नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रयोगशाला है.

उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, “लेकिन मध्य प्रदेश मृत व्यक्तियों के इलाज, व्यापमं, बच्चों के मध्याह्न भोजन, आदिवासियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जैसे कई घोटालों की प्रयोगशाला है.” मध्य प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होंगे. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Tags: Assembly election, BJP, Congress, Rahul gandhi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स