रस्से से बांधा, गले पर वार, इंद्री में खाली नहर में मिली लाश, मर्डर के बाद फेंकी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

करनाल. हरियाणा के करनाल के  इंद्री हलके के तुसंग के पास आवर्धन नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. आवर्धन नहर में इस समय पानी नहीं है और सूखी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंद्री थाना प्रभारी व डीएसपी सुभाष चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना करनाल अपराध शाखा की टीमों को व सीन ऑफ क्राइम टीम को दी गई सीन ऑफ क्राइम ने मौके पर आकर के साक्ष्य से जुटाए.

जानकारी के अनुसार, मृतक के जेब में से कुछ कागजात व पैसे भी मिले हैं. शव की शिनाख्त गांव मुखाला के रहने वाले ऋषिपाल के रूप में हुई है. रिशिपाल पिछले दो दिनों से गांव लबकरी में एक व्यक्ति के यहां रुका हुआ था.

ऋषिपाल के गांव के रहने वाले वकील सोहन सिंह राणा ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में जब एक शव की फोटो आई तो उनके गांव के रहने वाले एक होमगार्ड ने इस बारे में गांव में सूचना दी सूचना के आधार पर ही वह तुरंत यहां पर पहुंचे, जहां पर शव की  शिनाख्त ऋषिपाल के रूप में हुई. ऋषिपाल की तेजधार हथियार से गला काट करके हत्या की गई है. ऋषिपाल गांव लबकरी में एक व्यक्ति के पास पिछले दो दिन से रुका हुआ था और कल रात को भी घर पर उसकी बातचीत हुई थी, लेकिन आज ही उन्हें पता लगा कि उसकी हत्या करके उसके शव को यहां पर नहर में फेंक दिया गया है.

रस्से से बांधा, गले पर वार, इंद्री में खाली नहर में मिली लाश, मर्डर के बाद फेंकी

जांच कर रहे हैं- पुलिस

ऋषिपाल के भाई बिशपाल  का कहना है कि उन्हें देर शाम को सूचना मिली कि उनके भाई की हत्या करके उसके शव को आवर्धन नहर में फेंका गया है. वह मौके पर पहुंचे हैं.  उनका भाई नया ट्रैक्टर भी लेकर के आया था. जो अब भी  वहीं खड़ा है.  भाई की हत्या करके यहां पर फेंका गया है. इंद्री थाना प्रभारी प्रभारी राजपाल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी वह मौके पर पहुंचे थे. शव को कब्जे में ले लिया गया है. तेजधार हथियार से गला काट हत्या की गई है. यह जांच का विषय है कि हत्या किसने की है.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Karnal crime news, Karnal news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स