मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane) का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला अपनी सास को घर से बाहर निकालने की कोशिश में उसे पीटती और फर्श पर घसीटती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में एक तीसरी महिला को भी देखा जा सकता है, जो घर की नौकरानी प्रतीत होती है. वह खड़े होकर सबकुछ देख रही होती है, लेकिन वह कोई हस्तक्षेप नहीं करती है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में लड़ाई की शुरुआत तब होती है, जब आरोपी महिला सोफे पर बैठी नजर आ रही अपनी बुजुर्ग सास से घर छोड़ने को कहती है. जब सास मना करती है तो महिला उसकी पिटाई शुरू कर देती है और उसे जबरन सोफे से धक्का देकर नीचे गिराने लगती है. वीडियो में दोनों महिलाओं को बहस करते हुए सुना जा सकता है.
थोड़ी देर बाद महिला मुख्य दरवाजे तक जाती है और उसे खोल देती है. फिर, वह अपनी सास के पास वापस जाती है और उसे खींचकर फर्श पर गिरा देती है. बुजुर्ग महिला को जमीन पर लेटे हुए, अपने कपड़े ठीक करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. तभी आरोपी महिला को एक फोन आता है और वह कॉल पर बात करने लगती है. फिर वह अपनी सास के पास वापस जाती है और उसे फिर से घर से बाहर निकालना शुरू कर देती है.
वीडियो का अंत में आरोपी महिला एक पायदान पर बैठती दिखती है, जबकि उसकी सास उसके सामने फर्श पर बैठी हुई नजर आ रही है. दोनों में लगातार बहस होती है. बता दें कि घटना के पीछे का कारण और घर के अंदर CCTV कैमरा क्यों और किसने लगाया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Woman was captured on CCTV camera physically assaulting and dragging her elderly mother-in-law in Thane | India
Follow and keep updated. pic.twitter.com/g6F6WUIf7i
— HumanDilemma (@HumanDilemma_) October 10, 2023
पुलिस ने इस संबंध में महिला पर मारपीट का मामला दर्ज करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336, 337, 323, 504 और 506 के तहत FIR दर्ज की है. आरोपी की सास द्वारा कोपरी पुलिस स्टेशन में घटना की रिपोर्ट करने के बाद मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
.
Tags: Latest viral video, Mumbai News, Thane news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 07:44 IST