‘भारत ग्रोथ और इनोवेशन का पावरहाउस…’, IMF के ताजा आंकड़ों पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, सुधारों को जारी रखने की कही बात

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत की 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का अनुमान मामूली रूप से 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि का अनुमान घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है. आईएमएफ ने जुलाई में कहा था कि 2023-24 के लिए भारत की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रह सकती है. यह आंकड़ा इस अवधि में भारतीय रिजर्व बैंक के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से कम था.

आईएमएफ के मंगलवार को ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ में चीन के वृद्धि के अनुमान को 2023 के लिए 0.2 प्रतिशत और 2024 के लिए 0.3 प्रतिशत घटाकर क्रमशः 5 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत कर दिया गया है. इस तरह चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर चीन से अधिक रहने का अनुमान है. इसमें कहा गया है कि भारत में वृद्धि दर 2023 और 2024 दोनों में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस तरह आईएमएफ ने 2023 के लिए अपने पूर्वानुमान में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ के इस अनुमान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हमारे लोगों की ताकत और कौशल से संचालित भारत एक ग्लोबल ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है. भारत ग्रोथ और इनोवेशन का पावरहाउस है. हम समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे, अपने सुधारों के पथ को और आगे बढ़ाएंगे.’ अप्रैल-जून के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत के चलते आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर में बढ़ोतरी की है.

आईएमएफ ने कहा कि मौद्रिक नीति अनुमानों के मुताबिक मध्यम अवधि में भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति के लक्ष्य को हासिल कर सकता है. सरकार ने आरबीआई को मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के स्तर पर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें ऊपर-नीचे की ओर दो प्रतिशत की घट-बढ़ हो सकती है. आईएमएफ ने कहा कि भारत ने अप्रैल-जून, 2023 के दौरान 35 से 40 प्रतिशत कच्चे तेल का आयात रूस से किया, जबकि यूक्रेन युद्ध से पहले यह आंकड़ा पांच प्रतिशत से भी कम था. साथ ही भारत ने यूरोपीय संघ को तेल निर्यात में काफी वृद्धि की है.

Tags: Economic Reform, IMF, India economy, PM Modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स