FCRA उल्लंघन केस: न्यूजक्लिक के संस्थापक के आवास पर CBI ने मारी रेड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक द्वारा कथित तौर पर किए गए एफसीआरए उल्लंघन के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही बुधवार को दो स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय पर छापे मारे, जिन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि आरोप है कि पोर्टल ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) मामले का उल्लंघन करते हुए विदेशी धन प्राप्त किया.

दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल के खिलाफ अपनी जांच में आरोप लगाया है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के तथाकथित प्रचार विभाग के एक सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम द्वारा धोखाधड़ी से धन का निवेश किया गया. पोर्टल ने आरोपों का खंडन किया है.

Tags: CBI, Delhi news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स