हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
बीजेपी में टिकटों के लिए मच रहा घमासान
विद्याधर नगर से विधायक है नरपत सिंह राजवी
जयपुर. राजस्थान बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनावों को जारी की गई पहली सूची में टिकट कटने से नाराज जयपुर के विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी के बयान को लेकर अब उनके निजी सचिव ने सफाई दी है. राजवी के निजी सचिव मनीष कुमार ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि नरपत सिंह राजवी की ओर से किसी भी समाचार-पत्र और न्यूज चैनल को कोई वक्तव्य नहीं दिया गया है. 23 अक्टूबर को भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष के सफल आयोजन को लेकर बैठकें चल रही हैं.
राजवी ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में उनके विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर से राजसमंद सांसद एवं जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी को टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई थी. राजवी ने दीया कुमारी को लेकर कहा था कि उनकी कार्यकर्ताओं से न तो पहचान है और न संवाद. पार्टी उन्हें यहां से उतारकर क्या हासिल करना चाहती है. यही नहीं राजवी ने दीया कुमारी को टिकट दिए जाने को लेकर और भी कई सवाल उठाए थे.

राजवी तीन बार विधायक रह चुके हैं
उल्लेखनीय है कि नरपत सिंह राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति एवं बीजेपी के दिग्गज नेता रहे भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं. वे वर्तमान में जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं. वे इससे पहले भी यहां से और एक बार चित्तौड़गढ़ से विधायक रह चुके हैं. वहीं वे बीजेपी की पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार भी राजवी का नाम विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से चल रहा था, लेकिन उनका यहां से टिकट काट दिया गया है.
जस्थान चुनाव: टिकट कटने से नाराज नरपत सिंह राजवी ने उठाए सवाल, पढ़ें क्या कहा दीया कुमारी को लेकर
बीजेपी ने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की है
बीजेपी ने इस बार विद्याधर नगर से राजसमंद सांसद दीया कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं उनके साथ ही पार्टी ने जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजे खेमे के पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काटकर वहां से जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में कुल 41 प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें पार्टी ने अपने सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने 29 नए चेहरों को मौका दिया है. इससे टिकट वितरण को लेकर बवाल मचा हुआ है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 16:05 IST