इजरायल से भारतीयों को सकुशल निकालने के लिए मोदी सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन अजय’

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. भारत ने इजरायल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ मिशन शुरू किया है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी. जयशंकर ने बताया कि ‘ऑपरेशन अजय’ में विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

युद्ध प्रभावित इजराइल में भारतीय दूतावास पूरी तरह सक्रिय है और अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या cons1.telaviv@mea.gov.in इमेल आइडी जारी किया है. इस बीच इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल में भारतीय प्रवासियों ने देश की सेना पर भरोसा जताया है और कहा है कि वे शांति से रहना चाहते हैं.

इस बीच, इजराइल में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को भारतीय दूतावास की ओर से संदेश दिया गया है कि उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. भारतीय प्रवासियों को एक संदेश में युद्धग्रस्त इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा है कि मौजूदा स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखी जा रही है और दूतावास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक वीडियो संदेश में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, ‘ इजराइल में मौजूद हमारे भारतीय नागिरकों, हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा और वेलफेयर के लिए दूतावास लगातार काम कर रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.’

Tags: Hamas attack on Israel, Israel air strikes

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स