04
एक पैकेट में छोटी इलाइची, बड़ी इलाइची, सफेद मिर्च, सहजीरा, जावित्री, जायफल, लॉग, स्टार एलिस, नागकेसर, दगड़फूल, काली मिर्च, सफेद मिर्च, पीपल, अदरक, कबाब चीनी, केसरफूल आदि रहता है. इन 18 मसालों के मिश्रण की कीमत प्रति किलो 1130 भारतीय रुपये है, जो कि नेपाल की करेंसी में तकरीबन 1800 रुपये है.