फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी धाक जमा चुके दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धारा-307 के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, दोनो को तीन दिन के डिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, दो लोकेश और मनोज नाम ये दो खिलाड़ी देश-विदेश तक अपनी पहचान बना चुके हैं.
डीसीपी क्राइम हेमेंद्र मीणा के मुताबिक, आरोपी सोनू ताइक्वांडो में इंटरनेशनल लेवल का प्लेयर है. आरोपी सोनू ने साल 2008 में नेपाल में एक इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. साथ ही नेशनल लेवल पर 6 गोल्ड जीते हैं. लेकिन पारिवारिक झगड़े और अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व बनाने के लिए एक के बाद एक अपराध करता चला गया. अब इस पर 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट जैसे केस हैं. पुलिस ने इस पर 5000 रुपये का इनाम रखा था.

दूसरा आरोपी लोकेश स्टेट लेवल का बॉक्सर है और यह नेशनल लेवल पर भी खेल चुका है. लोकेश के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं और लोकेश 5000 रुपये का इनामी था. तीसरे आरोपी मनोज और चौथे आरोपी सुमित पर दो मामले दर्ज है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक कार, 5 पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल, एक राइफल, एक दर्जन कारतूस बरामद किए हैं.
.
Tags: Faridabad news today, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 12:49 IST