रैपिडएक्स ट्रेन को अब दुहाई से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचाने की तैयारी, जानें NCR प्लानिंग बोर्ड का इन शहरों के लिए नया प्लान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

RAPIDX TRAIN. दिल्ली-एनसीआर में रैपिडएक्स कॉरिडोर (Delhi-Meerut RRTS Corridor) का विस्तार को लेकर कवायद शुरू हो गई है. योगी सरकार दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद में ट्रेन सेवा शुरू करने के बाद इसे ग्रेटर नोएडा के दुहाई से जेवर एयरपोर्ट (Duhai to Jewar Airport) तक जोड़ने की योजना बना रही है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इसका ऐलान पीएम मोदी के द्वारा किया जा सकता है. अगले सप्ताह पीएम मोदी देश की पहली रिपैडिएक्स ट्रेन का उद्घाटन करने गाजियाबाद आ रहे हैं. योगी सरकार वेस्ट यूपी के तीन जिलों शामली, बुलंदशहर और हापुड़ को भी इस योजना में जोड़ने जा रही है. यूपी सरकार की मानें तो यह प्रोजेक्ट पहले चरण में शुरू होंगे.

वहीं, जेवर एयरपोर्ट को गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली को जोड़ने के लिए यातायात के साधन को और सुगम और बेहतर बनाने की भी कवायद शुरू हो गई है. इसके तहत जेवर हवाई अड्डा को रैपिडएक्स से जोड़ने के साथ-साथ नोएडा मेट्रो से भी जोड़ने की बात चल रही है. जेवर में एयरपोर्ट और कार्गो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रैपिडएक्स का पहला चरण साहिबाबाद से दुहाई तक अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है. पहले चरण में ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत और दिल्ली में कई जगह रैपिडएक्स ट्रेन चलाने की योजना है.

noida international airport, noida international airport latest updates, when airport will be start, air india, flights, IndiGo, Noida news, Noida International Airport news, delhi-ncr Noida Flights news, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर एयरपोर्ट का काम कहां तक पहुंचा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लेटेस्ट अपडेट, नोएडा न्यूज, जेवर एयरपोर्ट न्यूज, एटीसी टावर, विमान का रनवे, जेवर एयरपोर्ट रनवे, जेवर हवाई अड्डा,ग्रेटर नोएडा न्यूज, नोएडा न्यूज, new plan rapid rail, PM Modi, jewar airport, NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT, yamuna authority, RAPIDX TRAIN IN DELHI NCR, NCR PLANING BOARD, INDIA FIRST RAPIDX TRAIN, Regional Rapid Transit System News, RRTS News, Delhi Meerut RRTS News, National Capital Region Transport Corporation, NCRTC, Ghaziabad, metro, metro Noida sector62, RAPIDX Sahibabad station, PM Modi inaugurate, Prime Minister Narendra Modi, UP CM Yogi Adityanath, रैपिडएक्स, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, रैपिडएक्स ट्रेन का दुहाई तक होगा विस्तार, कार्गो हब, इन शहरों की दूरी हो जाएगी कम,

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपना थ्री लेटर कोड मिल गया है.

रैपिडएक्स ट्रेन नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा!
दिल्ली-एनसीआर में आबादी लगातार बढ़ रही है. एनसीआर की प्लानिंग बोर्ड लोगों का सफर आसान बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है. इसी के तहत अब रैपिडएक्स ट्रेन के दूसरे चरण में हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट, बल्लभगढ़-पलवल को जोड़ने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार पहले ही इसकी मंजूरी दे चुका है. इसी के तहत दूसरे चरण में गाजियाबाद-मेरठ, गाजियाबाद-हापुड़, गाजियाबाद-खुर्जा, शहादरा-शामली, सोनीपत-पानीपत, गुरुग्राम-रेवाड़ी, बरार स्कावयर-दिल्ली कैंट और बल्लभगढ़-पलवल शहर शामिल कए गए हैं.

पहले चरण में इन शहरों में चलेगा रैपिडएक्स ट्रेन
रैपिडएक्स ट्रेन को लेकर फिलहाल गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल रहा है. इस कॉरिडोर के पहले खंड का उद्घाटन पीएम मोदी अगले सप्ताह करने जा रहे हैं. इसी दिन रैपिडएक्स ट्रेन को लेकर और भी कई घोषनाएं हो सकती हैं. दूसरे चरण के लिए सोपीपत-पानीपत रूट पर काम शुरू होना है, लेकिन अभी काम शुरू नहीं हुआ है.

new plan rapid rail, PM Modi, jewar airport, NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT, yamuna authority, RAPIDX TRAIN IN DELHI NCR, NCR PLANING BOARD, INDIA FIRST RAPIDX TRAIN, Regional Rapid Transit System News, RRTS News, Delhi Meerut RRTS News, National Capital Region Transport Corporation, NCRTC, Ghaziabad, metro, metro Noida sector62, RAPIDX Sahibabad station, PM Modi inaugurate, Prime Minister Narendra Modi, UP CM Yogi Adityanath, रैपिडएक्स, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, रैपिडएक्स ट्रेन का दुहाई तक होगा विस्तार, कार्गो हब, इन शहरों की दूरी हो जाएगी कम,

मुख्‍मंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उद्घाटन स्‍थल और रैपिडएक्‍स का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: RAPIDX का इंतजार खत्म, इस दिन करेंगे PM मोदी उद्घाटन, जानें बैठने से लेकर सामान रखने, ठहरने, रूट और किराया के बारे में

कुलमिलाकर केंद्र सरकार, यूपी सरकार, हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार ने पहले फेज के लिए दिल्ली-एनसीआर के कई एरिया को शामिल किया है. इसमें शहादरा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली का मिंटो ब्रिज, दयाबस्ती, नया आजादपुर, पटेल नगर, नरेला, नांगलोई, बहादुरगढ़, न्यू तिलक ब्रिज, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रैपिडएक्स चलाने की योजना है. ग्रेटर नोएडा को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कार्गो से भी जोड़ा जाएगा.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Delhi-Meerut RRTS Corridor, Delhi-NCR News, Train

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स