VIDEO: प्रधानमंत्री मोदी को मेक्सिको की सीनेट अध्यक्ष ने बांधी राखी, PM ने सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: मेक्सिको की सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने शुक्रवार को जी20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन पी20 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ पर ‘राखी’ बांधी. अधिकारियों ने कहा कि एना लिलिया रिवेरा ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधी और प्रधानमंत्री ने उनके सिर पर हाथ रख अपना आशीर्वाद दिया. नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप में आतंकवाद मानवता के खिलाफ है और संघर्षों से किसी को फायदा नहीं होता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एना लिलिया रिवेरा को प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर राखी के प्रतीक के तौर पर रक्षासूत्र बांधते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पीएम मोदी अपने हाथ पर राखी बंधवाते हैं और फिर रिवेरा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी देते हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, यह समय शांति और भाईचारे का है, क्योंकि एक विभाजित दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं दे सकती है. इस कार्यक्रम में जी20 सदस्यों और आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं. इस पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में तेजी लाने और टिकाऊ ऊर्जा की ओर बढ़ने से लोगों के जीवन में परिवर्तन से संबंधित चार विषयों पर सत्र केंद्रित होंगे.

कौन हैं मेक्सिकन सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा
दरअसल, एना लिलिया रिवेरा रिवेरा का जन्म 14 फरवरी 1973 को हुआ है. वह एक मैक्सिकन पोलिटिशियन हैं, जो 2023 से मेक्सिकन सीनेट के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. वह फिलहाल ट्लाक्सकाला राज्य से सीनेटर हैं. वह पी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत दौरे पर आई हुई हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा
इस बीच जी20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन पी20 शिखर सम्मेलन को संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विधायी निकाय बहस और विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान हैं. यह दुनिया भर की विभिन्न संसदीय परंपराओं का एक अनूठा संगम है. जी20 की अध्यक्षता ने पूरे वर्ष भारत में उल्लेखनीय गतिविधियां सुनिश्चित कीं, चंद्रमा की सतह पर उतरने में भारत को मिली सफलता ने जश्न को और बढ़ा दिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के शिखर सम्मेलन में कहा कि हमारे पास बहस, विचार-विमर्श की हजारों वर्षों की विरासत है, हमारे 5,000 वर्ष से भी पुराने कुछ ग्रंथों में ऐसी प्रणालियों का जिक्र है. वहीं, पी20 शिखर सम्मेलन में में संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत की संसदीय परंपराएं वक्त के साथ विकसित और मजबूत हुई हैं. पी20 शिखर सम्मेलन में नस्लवाद और धर्म के आधार पर आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों की निंदा की गई. (इनपुट भाषा से)

Tags: PM Modi, Pm narendra modi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स