100 लॉकर, 500 करोड़ ब्लैकमनी और 50 किलो सोना… BJP नेता का सनसनीखेज दावा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजस्थान में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने सनसनीखेज दावा किया है. मीणा ने कहा कि जयपुर में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का कालाधन और 50 किलोग्राम सोना रखा है. उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में लॉकर खोलने की मांग की है.

मीणा ने क्या-क्या दावा किया?
किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने पहले तो यह बताने से इनकार कर दिया कि लॉकर किसके हैं, लेकिन बाद में कहा कि 50 लॉकर ऑपरेट हो रहे हैं और उनमें से 10 कुछ अधिकारियों के हैं. मीणा ने आरोप लगाया कि इन लॉकरों में पेपर लीक, आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) घोटाला, जल जीवन मिशन (जेजेएम) घोटाले से की गई काली कमाई है.

सनसनीखेज दावा करने के बाद किरोड़ी मीणा (Kirodi Lal Meena) जयपुर के गणपति प्लाजा स्थित एक निजी कंपनी के दफ्तर भी पहुंच गए. उन्होंने दावा किया कि लॉकर यहीं स्थित हैं. पुलिस, आयकर विभाग व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों से हस्तक्षेप कर लॉकर खोलने की मांग करने लगे. थोड़ी देर बाद पुलिस वहां पहुंच गई. बाद में मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस परिसर में लॉकर हैं, उसके मेन गेट को पुलिस ने सील कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि आयकर विभाग की एक टीम भी वहां पहुंची थी और बाद में प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी मामले की जांच करने के लिए वहां पहुंची.

कांग्रेस पर रहे हैं हमलावर
बीजेपी नेता किरोड़ी मीणा पहले भी कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने आरोप लगाया था कि पेपर लीक करने वाले बाबूलाल कटारा को राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त करने में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodaniya) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की नेता स्पर्धा चौधरी शामिल थीं. कटारा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनसे पूछताछ कर चुका है.

मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा कि पेपर लीक मामले के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी दिनेश खोडनिया का हाथ था और उन्होंने कटारा को राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) सदस्य के रूप में नियुक्त करवाया था. उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस से जुड़ी रहीं स्पर्धा चौधरी भी कटारा से जुड़ी हुई थीं.

कब है विधानसभा चुनाव?
राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने पहले 23 नवंबर को  चुनाव की घोषणा की थी, लेकिन अब तारीख में बदलाव कर दिया है. दरअसल, 23 नवंबर को देव उठनी ग्यारस है और उस दिन राजस्थान में शादी समारोह के लिए बड़ा मुहूर्त होता है. इस मुहूर्त पर राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां होती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तिथि बदली गई. (इनपुट-भाषा से भी)

Tags: Ashok gehlot, Assembly Elections 2023, Rajasthan bjp

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स