Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज से तेज बारिश की संभावना, 2 से 4 °C लुढ़केगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: इस सीजन के पहले तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में व्यापक बारिश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है. आईएमडी ने अगले चार दिनों में उत्तर पश्चिम के साथ-साथ मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, अगले 24 घंटों में मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के विलय की संभावना के साथ यह मौसमी प्रणाली और तेज होगी. यह सिस्टम 17 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करेगा.

तापमान में 2 से 4 °C की गिरावट आएगी
अरब सागर से नमी मिलने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप, इसी अवधि के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने का पूर्वानुमान आईएमडी ने जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद निचले क्षोभमंडल स्तर पर हिमालय से आने वाली शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं उत्तर पश्चिम भारत में तेज होंगी. मौसम विभाग ने कहा, इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में 17 अक्टूबर से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज से तेज बारिश की संभावना, 2 से 4 °C लुढ़केगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी करवट बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आगामी 15 और 16 अक्टूबर की सुबह पश्चिमी यूपी के बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास के जिलों में बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं.

इसके बाद 17 अक्टूबर को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फरूखाबाद, , फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शहजहांपुर, शामली, सीतापुर जिलों में बारिश हो सकती है.

देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Tags: Delhi Rainfall, Delhi Weather Alert, Delhi Weather Update, IMD forecast

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स