दिल्ली. बिहार से जुड़े नक्सली संगठन और उसके आरोपियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तफ्तीश मामले में एक नक्सली के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र यानी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. जांच एजेंसी एनआईए द्वारा नक्सली संगठन से जुड़े मामले में रूपेश कुमार सिंह उर्फ पत्रकार उर्फ रमन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई हैदिल्ल.
नक्सली संगठन में युवाओं को भर्ती करने का है आरोप
दायर चार्जशीट के मुताबिक ये आरोपी राकेश कुमार सिंह बिहार के भागलपुर स्थित सरौनी गांव का रहने वाला है. चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि ये आरोपी नक्सली अपने आप को कभी नक्सलियों का प्रवक्ता कहलाना पसंद करता था तब तभी सीनियर कमांडर रमन जी कहलाना पसंद था. नक्सली राकेश के हाथों संगठन में युवाओं को बरगला करके उसकी भर्ती करवाना ही उसका मुख्य कार्य भी रहा था. इसके साथ स्थानीय कारोबारियों, बड़े स्तर के सरकारी नौकरी वाले अधिकारियों, पैसे वालों को डरा धमका कर अवैध तौर पर पैसों की वसूली यानी लेवी वसूलने का काम करता रहा है.
इस मामले में तमाम इनपुट्स को खंगालने के बाद जांच एजेंसी द्वारा UAPA सहित कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद बिहार के रोहतास सहित कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन को भी अंजाम दिया गया था. जांच एजेंसी द्वारा उसी सर्च ऑपरेशन के दौरान रोहतास के रहने वाले उमेश चौधरी के यहां भी छापेमारी की गई थी.
.
Tags: Bihar News, National Investigation Agency, Naxal, NIA
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 15:34 IST