जमुई जिले के छोटे से गांव पाड़ो की 17 साल की जेशु अपनी लगन से पेंटिंग की प्रतिभा के साथ नाम कमा रही है. स्नातक की यह छात्रा मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पेंटिंग बनाने के साथ देश के राज्यों की अलग-अलग पेंटिंग कला को आत्मसात करने में जुटी है. खुद के प्रयास से जेशु पेंटिंग कला में नाम करने में जुटी है.
