पाकिस्तान जा रहे एक जहाज के चीनी क्रू को बीच रास्ते स्ट्रोक आ गया. जहाज पर इलाज की ठोस सुविधा नहीं थी और चीनी नागरिक की जान खतरे में थी. ऐसे में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) फौरन मदद को आगे आया. पनामा के जलपोत पर सवार चीनी सदस्य को सुरक्षित बचा लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
पनामा के जलपोत MT Hua Wei 8 ने 13 अक्टूबर को 49 वर्षीय चीनी चालक दल के सदस्य की बीमारी का हवाला देते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड से इमरजेंसी मदद मांगी थी. इस जलपोत के पास कोई बचाव नौका नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी क्रू को अचानक स्ट्रोक आ गया. जिस वक्त उसे पक्षाघात आया, उस वक्त जहाज न्यू मेंगलोर से पाकिस्तान के बिन कासिम जा रहा था और मुंबई से 122 नौटिकल मील दूर था. चीनी क्रू की तबीयत बिगड़ने के बाद जहाज ने अपना रास्त बदल दिया और मुंबई की तरफ बढ़ रहा था.
इमरजेंसी मैसेज मिलते ही रवाना कर दिया जहाज
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Cost Guard) के मुताबिक उन्हें जैसे ही इमरजेंसी मैसेज मिला, वैसे ही क्रू की जान बचाने और सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू हो गया. पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुये फौरन कोस्ट गार्ड के जलपोत सी-439 को काम में लगाया गया. लो विजिबिलिटी और तमाम मुश्किलों के बावजूद आईसीजी, पनामा के जहाज तक पहुंचा और वहां से चीनी क्रू को लेकर मुंबई के तट (Mumbai Harbour) पर पहुंचा.
कोस्ट गार्ड के मुताबिक मुंबई के तट पर मरीज को स्थानीय एजेंट को सौंपा गया और वहां से उसे सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया. भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि वह भारतीय जलक्षेत्र में नौवहन सुरक्षा और बचाव के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
.
Tags: China, Indian Coast Guard
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 15:13 IST