महिलाओं ने ज्वेलर से मांगी लिफ्ट, टॉयलेट के बहाने रुकवाई कार, 1 करोड़ का सोना लेकर हो गई फुर्र…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

सीकर के राणोली थाना इलाके का है मामला
गोल्ड चोरी की यह वारदात दो दिन पहले हुई थी
महिलाएं पीड़ित ज्वेलर की परिचित बताई जा रही है

संदीप हुड्डा.

सीकर. राजस्थान की सीकर जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सीकर की रानोली थाना पुलिस ने एक ज्वेलर से एक करोड़ रुपये की कीमत का करीब पौने दो किलो सोना लेकर फरार हुई दो महिलाओं को पकड़ लिया है. पुलिस ने उनसे पूरा सोना भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ में जुटी है. एक करोड़ रुपये के सोने चोरी की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आरोपी महिलाओं के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र इंखिया ने बताया कि सोने चोरी की यह वारदात दो दिन पहले राणोली थाना इलाके में हुई थी. झुंझुनूं के रहने वाले पुष्कर दत्त जांगिड़ का सोने चांदी का कारोबार है. पुष्कर दत्त दो दिन पहले वे जयपुर से सोना लेकर झुंझुनूं आ रहे थे. उनके साथ उनकी दो परिचित महिलाएं भी लिफ्ट लेकर आईं थी. जयपुर से झुंझुनू आते वक्त रानोली टोल प्लाजा के पास महिलाओं ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई.

सोने के 35 सिक्के लेकर फरार हो गई थी
उसी दौरान उनका एक परिचित युवक भी वहां पर पहुंच गया. उसके बाद ये लोग पुष्कर दत्त के 1 किलो 750 ग्राम सोने के 35 सिक्के लेकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद पुष्कर दत्त सकते में आ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रानोली थाना पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेकर अपनी जान पड़ताल शुरू की. पुलिस ने कड़ी मेहनत कर मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार दो दिन के भीतर महिलाओं को पकड़ लिया है.

पुलिस ने पूरा सोना वापस बरामद कर लिया
खास बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में चुराए गए सोने को शत प्रतिशत वापस बरामद कर लिया है. बहरहाल पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ में जुटी है. पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी कि क्या ये महिलाएं किसी गैंग से जुड़ी है या फिर इन्होंने केवल सोना देखकर ही उसे पार करने का प्लान बनाया था. पुलिस सभी पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Gold, Jhunjhunu news, Rajasthan news, Sikar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स