तेलंगाना चुनाव: रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राज्य का दौरा करेंगे राहुल, प्रियंका गांधी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हैदराबाद.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में इस सप्ताह विभिन्न चुनावी बैठकों में भाग लेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उनके साथ महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि राहुल और प्रियंका 18 अक्टूबर को मुलुगु के प्रसिद्ध रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राहुल एक ‘बस यात्रा’ शुरू करेंगे. तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है.

तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, राहुल और प्रियंका दोनों वहां महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रियंका, महिला सम्मेलन के बाद दिल्ली लौट जाएंगी, जबकि राहुल राज्य में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होना जारी रखेंगे. ठाकरे ने कहा कि वह सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों से मिलेंगे और 19 अक्टूबर को पेद्दापल्ली तथा करीमनगर में जनसभाओं में भाग लेंगे.

आर्मूर और निजामाबाद में भी राहुल गांधी करेंगे प्रचार
उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को राहुल गांधी जगतियाल में किसानों के साथ बैठक करेंगे और आर्मूर तथा निजामाबाद सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों में भाग लेंगे. राहुल गांधी तेलंगाना में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे. इसमें तेलंगाना में राहुल गांधी चार दिनों तक प्रचार करेंगे. वहीं प्रियंका एक या दो दिनों के लिए तेलंगाना में प्रचार करेंगी. पार्टी का कहना है कि तेलंगाना चुनाव में बढ़त मिल सकती है. इसको लेकर पार्टी ने राहुल गांधी के सघन दौरे तय किए हैं.

कांग्रेस ने तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भी 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, विक्रमार्क को मधीरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अंजन कुमार यादव को मुशीराबाद से टिकट दिया गया है.

तेलंगाना चुनाव: रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राज्य का दौरा करेंगे राहुल, प्रियंका गांधी

तेलंगाना में लोकप्रिय हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी लोकप्रिय हैं और खासतौर पर युवाओं के बीच उनकी पैठ है. इसके मद्देनजर पार्टी ने तेलंगाना में उनका कार्यक्रम तय किया है. वे राज्‍य में बस से दौरा करेंगे. तेलंगाना में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा होने वाली है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लेकर अलग-अलग संभाग में प्रचार की डिमांड की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया है कि जल्‍द ही यहां चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा.

Tags: Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Priyanka gandhi, Telangana Assembly Elections

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स