हाइलाइट्स
सीएम केसीआर ने 2018 के इस सीट से जीता था लगातार दूसरी बार चुनाव
कांग्रेस के वेंटरू प्रताप रेड्डी को 58,290 मतों के अंतराल से हराया था
टीआरएस (अब बीआरएस) ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीती थीं 119 में से 88 सीट
तेलंगाना. तेलंगाना विधानसभा (Telangana Assembly Election 2023) की 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. इन सभी सीटों में से कई ऐसी सीटें हैं जोकि बेहद हॉट मानी जा रही हैं. कामारेड्डी विधानसभा सीट (Kamareddy Assembly) भी तेलंगाना की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब बीआरएस) के गम्पा गोवर्धन (Gampa Govardhan Reddy) ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री शबीर अली को 4,557 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार इस सीट से तेलंगाना के मुख्यमंत्री कलवकुंतला चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार राव दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
गजवेल (Gajwel Assembly) के साथ-साथ केसीआर कामारेड्डी से भी चुनावी ताल ठोके हुए हैं. इस सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह चुनावों में जनता तय करेगी.
‘मेरा सपना है कि…’ तेलंगाना विजय के लिए सोनिया गांधी का बड़ा दांव, जनता से किए 6 बड़े वादे
कामारेड्डी जिला अंतर्गत कामारेड्डी विधानसभा सीट (Kamareddy Assembly) पर तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) एमएलए गम्मा गोवर्धन की छोड़ी दूसरी सीट पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे हैं. गम्मा गोवर्धन ने इस सीट पर लगातार 3 बार चुनाव जीता है और 1994 के बाद से वो 5 बार चुनाव जीत चुके हैं. साल 2009 का चुनाव गंपा गोवर्धन ने टीडीपी के टिकट पर जीता था. केसीआर की पार्टी बीआरएस इस बार भी तेलंगाना का चुनाव असादुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ मिलकर लड़ रही है.
तेलंगाना में पिछला चुनाव 7 दिसंबर, 2018 को हुआ था. साल 2014 में आंध प्रदेश के विभाजन के बाद यह पहला चुनाव था. यह चुनाव इसलिए हुआ था, क्योंकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने कार्यकाल से 9 माह पहले ही इस्तीफा देकर समय से पहले चुनाव करवाने का फैसला किया था. केसीआर ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि राज्य विधानसभा चुनाव और राष्ट्रीय चुनाव एकसाथ हों, क्योंकि वह एक बार में एक ही चुनाव चाहते हैं. इसका फायदा केसीआर को विधानसभा चुनावों में मिला था.

तेलंगाना में मतदाताओं की संख्या 2.99 करोड़ से ज्यादा
साल 2018 के चुनावों में केसीआर की पार्टी टीआरएस (अब बीआरएस) ने 119 सीटों में से 88 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस को 19, एआईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2, भाजपा को 1 और अन्य ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तेलंगाना में बीआरएस, एआईएमआईएम, कांग्रेस, भाजपा, टीडीपी के अलावा बसपा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई, सीपीएम भी मजबूती से चुनावी दंगल में उतरती रही हैं. तेलंगाना में कुल मतदाताओं की संख्या 2,99,77,659 है. इन पुरुष मतदाता 1,50,50,464, महिला मतदाता 1,49,25,243 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1,952 है.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Telangana, Telangana Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 12:50 IST