2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है. थरूर ने कहा अगर 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन (India Alliance) सत्ता में आया तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर INDIA गठबंधन के हाथ सत्ता आई तो कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर सकती है.
NDA को हराकर हासिल करेंगे सत्ता
शशि थरूर ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में विपक्षी गठबंधन के कारण आश्चर्यजनक नतीजे देखने को मिल सकते हैं और‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन, बीजेपी की अगुवाई वाले NDA को हराकर सत्ता हासिल कर सकता है.
टेक्नोपार्क में एक बातचीत के दौरान शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नतीजे सामने आने के बाद गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों को एक होना पड़ेगा और किसी व्यक्ति का चुनाव करना पड़ेगा. लेकिन मेरा अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी से या खड़गे, जो भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री बनेंगे या राहुल गांधी प्रधानमंत्री की दौड़ में हो सकते हैं’.
क्या गठबंधन में बनेगी बात?
शशि थरूर (Shashi Tharoor) भले ही राहुल गांधी या खड़गे को पीएम बनाने की बात कर रहे हों, लेकिन INDIA गठबंधन के अंदर अभी इस मसले पर कोई राय नहीं है. गठबंधन की आखिरी बैठक मुंबई में हुई थी. उस वक्त भी पीएम फेस को लेकर सवाल पूछे गए. तब इस गठबंधन के तमाम नेताओं ने कहा कि भाजपा के विपरीत उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं. ऐसे में किसी एक का नाम नहीं लिया जा सकता है.
इंडिया गठबंधन (India Alliance) ने कहा था वह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. भाजपा से मुकाबले के लिए एक साझा कार्यक्रम विकसित करेंगे. ऐसे में पीएम उम्मीदवार पर कोई खास ध्यान नहीं है. (इनपुट भाषा से भी)
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Lok Sabha Election 2024, Rahul gandhi, SHASHI THAROOR
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 08:19 IST