इजराइल-हमास जंग और चीनी नौसेना पर हमारी पैनी नजर: वाइस एडमिरल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मुंबई: नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय नौसेना हमास-इजराइल के बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर पश्चिम एशिया के घटनाक्रम के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रख रही है. ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ के एक सत्र में कुछ सवालों पर नौसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की गतिविधियों या पश्चिम एशिया के घटनाक्रम के संभावित प्रभाव से पूरी तरह अवगत है.

उन्होंने कहा, ‘‘लगातार…इस समय नौसेना मुख्यालय या कमान मुख्यालय में कोई न कोई इस पर काम कर रहा है कि पश्चिम एशिया में जो कुछ भी हो रहा है (हमास-इजराइल संघर्ष का संदर्भ) उसके बाद क्या हो सकता है.’’ वाइस एडमिरल ने कहा कि जहां तक चीनियों का सवाल है, वे दक्षिण चीन सागर में जो कुछ भी कर रहे हैं उस पर ‘‘हमारी पैनी नजर है.’’

वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने सवालों पर कहा, ‘‘हिंद महासागर में, हम इस बात पर पैनी नजर रख रहे हैं कि उनके अनुसंधान जहाज, जासूसी जहाज, उपग्रह ट्रैकिंग जहाज, युद्धपोत कहां कहां हैं.’’ नौसेना के वरिष्ठ कमांडर ने यह भी कहा कि समुद्री डकैती पिछले 10-15 वर्षों में लगातार चुनौतियों में से एक रही है ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समन्वय के माध्यम से काफी हद तक नियंत्रित है.’’

इस अवसर पर, भारतीय तटरक्षक के अतिरिक्त महानिदेशक एस परमेश ने खतरे के बेहतर आकलन और समन्वित प्रतिक्रिया के लिए सामूहिक रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर जोर दिया. परमेश ने कहा कि उपग्रह निगरानी और मानवरहित ड्रोन जैसी प्रौद्योगिकियों में निवेश से समुद्री सुरक्षा प्रयासों में काफी वृद्धि होगी.

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष तब शुरू हुआ जब गाजा पट्टी स्थित हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को जमीन, हवा और समुद्र से इजराइल पर अप्रत्याशित हमला किया. इजराइल ने इसके बाद पलटवार किया. संघर्ष शुरू होने के बाद से 2,778 फलस्तीनी मारे गए हैं. मीडिया की खबरों में इजराइल के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इजराइल में कम से कम 1,400 इजराइली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं.

Tags: Indian navy

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स