देश के मंदिरों का इतिहास निराला है. नवरात्र के अवसर पर आज हम आपको ऐसे मंदिर में मां के दर्शन कराएंगे जहां कालरात्रि पंचमुंडों पर विराजित है. बताते हैं कि यहां कभी श्मशान हुआ करता था. बताते हैं कि इस मंदिर में अंग्रेज भी यदा कदा आया करते थे. श्मशान महाकाली के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में नवरात्र के दिनों में भक्तों की कतार लगी हुई है.
