हरियाणाः करंट लगने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, 2 की मौत, 3 गंभीर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हिसार. हरियाणा के भिवानी जिले के मुंढाल खुर्द गांव में रविवार शाम करंट लगने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झूलस गए, जिनमें से दो की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल है. घायलों का हिसार जिले के हांसी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

भतीजे सोमबीर ने बताया कि उनके चाचा जोगिंदर व श्याम गांव में अपना मकान बना रहे थे. पूरा मकान बनने के बाद उन्होंने रविवार को मकान का लेंटर लगाया था. लेंटर का काम परिवार के ही लोगों द्वारा करवाया गया था. लेंटर का काम पूरा होने के बाद में सभी मजदूर लेंटर पर ही खड़े थे. करीब 11000 वाट की बिजली की तार काफी नीचे है और वह छत के संपर्क में आ गई. लेटर गीला होने के कारण उसमें करंट चला गया और जोर का धमाका हुआ. इस हादसे में परिवार के करीब पांच लोग बुरी तरह झूलस गए.

करंट लगने के कारण 22 वर्षीय रवि और करीब 30 वर्षीय अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. 24 वर्षीय अजय, 20 वर्षीय नवीन और 45 वर्षीय जोगिंदर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को हांसी के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि घर के नजदीक से गुजर रही बिजली की तारों को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से कह चुके हैं, लेकिन अभी तक बिजली की तार ऊपर नहीं की गई है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद भी मांगी है, परिजनों ने बताया कि मृतक अमित कुमार शादीशुदा है. जिसका अभी नवजात बच्चा है. मृतक रवि अमित कुमार का चचेरा भाई है.

हरियाणाः करंट लगने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे, 2 की मौत, 3 गंभीर

हादसा होने के बाद परिजन वाहन का प्रबंध करके सभी निजी अस्पताल में लेकर आए. रवि और अमित को नागरिक अस्पताल में लेकर आए. नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने रविवार अमित को मृत घोषित कर दिया. नागरिक अस्पताल के रणजीत ने बताया कि रवि व अमित चेकअप किया तो उन्होंने दम तोड़ दिया था. दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Hisar news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स