कार्ड बांटे जा रहे थे, विवाह की चल रही थी तैयारियां, युवक ने दी जान, 8 दिसंबर को थी शादी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हांसी. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर की हनुमान कालोनी में एक 25 वर्षीय युवक ने नेहरू कालेज के समीप अपने आफिस में पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. युवक की पहचान हनुमान कालोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर किला बाजार पुलिस चौकी ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक 25 वर्षीय सोनू के भाई मनोज उर्फ मोनू के ब्यान पर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी अनुसार, सोनू की 8 दिसंबर को शादी होनी थी और घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी. शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे थे. सोनू हांसी में फाइनेंस का कार्य करता था और उसने नेहरू कालेज के समीप अपना आफिस बनाया हुआ था.

परिजनों के अनुसार, सोनू हिसार के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था, लेकिन कुछ महीने पहले ही उसने हांसी में नेहरू कालेज रोड पर अपना आफिस बनाकर फाइनेंस का काम शुरू किया था, लेकिन अपना आफिस बनाने के बाद पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.

परिजनों ने बताया कि सोनू सोमवार सुबह घर से तैयार हो कर अपने आफिस गया था, लेकिन जब वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया. जब फोन नहीं उठाया तो उसका छोटा भाई मनोज उसे देखने के लिए उसके आफिस गया तो देखा कि उसका आफिस अंदर से बंद था. आफिस के उपर बने कमरे से दूसरी चाबी लेकर परिजनों ने जब आफिस को खोलकर अंदर देखा तो सोनू ने आफिस में लगे पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाया हुआ था. मनोज के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आनन-फानन में सोनू को फंदे से उतार कर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कार्ड बांटे जा रहे थे, विवाह की चल रही थीं तैयारियां, युवक ने दी जान, 8 दिसंबर को थी शादी

खुशियों के बीच गम का माहौल

सोनू की 8 दिसंबर को शादी होनी थी और उसकी शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था और परिजनों ने शादी के कार्ड बांटने शुरू कर दिए थे. जांच अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली थी कि हनुमान कालोनी निवासी एक युवक सोनू ने अपने आफिस में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर नागरिक अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मृतक के छोटे भाई मनोज के ब्यान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Hisar news, Hisar police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स