गोहाना (सोनीपत). आजकल भ्रष्टाचार और बेईमानी का इतना बोलबाला है कि ईमानदारी निभाना ना के बराबर हो गया है. लेकिन अब भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जो ईमानदार हैं. हरियाणा रोडवेज विभाग के एक कर्मचारी ने अपनी इमानदारी दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है. महिला यात्री ने जब बैग चेक किया तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल, 23 अक्तूबर को गोहाना से जम्मू-कटरा के लिए बस रवाना हुई. इसमें धर्मबीर परिचालक था. गोहाना से कमलेश वासी बिचपडी भी इसी बस में पानीपत के लिए रवाना हो गई. बस चलने से पहले वह एक अन्य बैठी हुई महिला से अपने बैग का ध्यान रखने के लिए कहकर बाथरूम करने की बात कहकर नीचे उतर गईं. इतनी देर में बस चल पडी और कमलेश बस को तलाशती रह गई. कुछ देर बाद महिला कमलेश एक अन्य दूसरी बस में पानीपत के लिए रवाना हो गई और अपना बौग बस में रहने की सूचना पानीपत रोडवेज विभाग में दी. आज अपना बेग वापस पाकर महिला यात्री बहुत खुस नजर आई और रोडवेरज के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया.

बस में परिचालक धर्मवीर ने देखा कि एक सीट पर एक बैग रखा हुआ. जब बस में बैठी सवारियों से बैग के बारे में पूछा तो किसी ने बैग होने की हामी नहीं भरी. धर्मवीर ने बैग को चैक किया तो अंदर पैसे और आभूषण-सामान था. धर्मवीर ने गोहाना बस स्टैंड पर सूचना दी और बैग को संभाल कर जम्मू ले गया. आज आते ही ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग महिला यात्री के हवाले कर दिया. धर्मवीर इससे पहले भी एक यात्री का बैग वापस लौटाया था. जिसमें डेढ़ लाख रुपए थे. इस दौरान रोडवेज अधिकारियों ने धर्मबीर का हौंसला बढ़ाया और मिठाई खिली.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 14:28 IST