‘इतना बड़ा देश, फिर भी मेडल टैली में पीछे…’ 37वें राष्‍ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर PM मोदी ने खुल कर रखी अपनी बात

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गोवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में खेलों पर खर्च तीन गुना बढ़ाया और दोहराया कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है. गोवा के मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोवा में इन खेलों का आयोजन तब किया जा रहा है जब भारतीय खेल नहीं ऊंचाइयां छू रहे हैं.

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें देश भर के 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन खेलों में कुल 43 खेल शामिल हैं जिनका आयोजन 28 स्थलों में किया जाएगा. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘हमारा इतना बड़ा देश, फिर भी हम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट के मेडल टैली में बहुत पीछे रह जाते थे. इसलिए 2014 के बाद हमने देश की इस पीड़ा को राष्ट्रीय संकल्प से दूर करने का बीड़ा उठाया. सरकार ने ‘खेलो इंडिया’ से लेकर TOPS scheme तक, देश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक नया इकोसिस्‍टम बनाया है.

यह भी पढ़ें:- हमास का विनाश करके ही मानेगा इजरायल! रूस-यूक्रेन जंग जैसे होंगे हालात, नेतन्याहू का क्या है प्लान?

'इतना बड़ा देश, फिर भी मेडल टैली में पीछे...' 37वें राष्‍ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर PM मोदी ने खुल कर रखी अपनी बात

भारत में प्रतिभा की कमी नहीं 
‘पीएम मोदी ने कहा,‘‘हमने खिलाड़ियों को वित्तीय लाभ दिलाने के लिए योजनाओं में बदलाव किया है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है और देश ने खेलों में कई चैंपियन तैयार किए हैं. मोदी ने पिछले 30 से 35 दिनों में अपनी सरकार के कई प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना, गगनयान मिशन में महत्वपूर्ण परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करना, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट की नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ, इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय उड़ानों का संचालन शामिल हैं.

Tags: Pm narendra modi, Sports news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स